Skip to content

एक ही मिशन पुरानी पेंशन.. पुरानी पेंशन बहाली की मांग एसडीएम कार्यालय में लगाई गुहार

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

प्रदेश में 6 लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए एनपीएस योजना लागू की गई है. यह पेंशन योजना शेयर मार्केट और एन्यूटी की व्याज दर पर आधारित है जिसमें पेंशन की ना तो कोई निश्चित गारंटी है और ना ही इस से प्राप्त पेंशन राशि आत्मनिर्भर जीने के योग्य है, इस पैशन की राशि में महंगाई के साथ कोई वृद्धि भी नहीं होती है एनपीएस पेंशन योजना में सेवानिवृत्ति पर पांच सौ एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये पेंशन प्राप्त हो रही है। कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार पैशन या इससे भी कम प्राप्त होती है जिससे आश्रित परिवार के सामने घोर वित्तीय संकट आ जाता है।

सीएम साहब से आग्रह किया गया कि प्रदेश के समस्त एनपीएस कर्मचारियों की एनपीएस योजना बंद कर मध्य प्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 को लागू करते हुए पुरानी पेंशन योजना पुनः बहल की जाये (मध्य प्रदेश शासन के उपक्रम एवं स्वायत संस्थान सहित ). साथ ही प्रदेश में कार्यरत नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ पैशन और ग्रेजुएटी दिया जाये।
एक ही मिशन पुरानी और पेंशन अधिकार है लेकर रहेंगे के नारे के साथ प्रान्त अध्यक्ष डीके सिंगौर जी के आव्हान पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सजीर कादरी के नेतृव में ब्लॉक अध्यक्ष सतिलाल यादव जी ट्राईबल वेल्फेयर टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक जुन्नारदेव द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी श्री धुर्वे जी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम ज्ञापन का वाचन कर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने के लिये ब्लॉक के समस्त शिक्षक साथीयो अपनी सहमति दी एवं ज्ञापन रैली में दिनेश धाकरिया, बलवंत शिववंशी, तुलाराम चोरे, सतिलाल यादव , नंदकिशोर साहू, विकास ,बाऊसकर, मनोज यादव, डीके मालवीय, बालाजी पवार, मनोज साहू, संतोष बघेल, अजय व्यास, दशरथ पन्द्राम, महेश परतेती, उमेश पवार,कमेंद्र विश्वकर्मा,किशोर धुर्वे ने अपनी उपस्थिति दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *