Skip to content

त्यौहारों कोआदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये सौहार्द्र और शांतिपूर्ण ढंग से मनाये-कलेक्टर सिंह

बोल इंडिया न्यूज़ छिंदवाड़ा जिला ब्यूरोमो मुजम्मिल की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा जिले में होली, रंगपंचमी, नवरात्र, रामनवमी, हनुमान जयंती, रमजान, ईद आदि पर्व और हरामखाऊ टाईम्स, कवि सम्मेलन, आ बैल मुझे मार आदि कार्यक्रम शांति एवं सद्भावनापूर्वक मनाये जाने की दृष्टि से विचार-विमर्श के लिये कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में समिति के सदस्यों से आगामी पर्वों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई और सुझाव लेते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये तथा सभी त्यौहार आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये सौहार्द्र और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस संबंध में शांति समिति और जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों से सभी त्यौहारों को शांति, सद्भावना और सौहार्द्र के साथ मनाये जाने की अपील भी की गई ।

बैठक में समिति के सभी अशासकीय सदस्य, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, पूर्व वनमण्डलाधिकारी विजेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार मेहरा, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री एस.आर.आजमी, डीएसपी ट्रैफिक श्री रामेश्वर चौबे, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री सी.पी.राय, उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का, थाना प्रभारी कोतवाली, कुण्डीपुरा व देहात थाना, स्वास्थ्य, विद्युत, लोक निर्माण और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित समिति के सभी शासकीय सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में किसी भी त्यौहार को शांति और सद्भावनापूर्ण ढंग से मनाये जाने की बहुत अच्छी परंपरा है तथा इस जिले में समाज के सभी वर्गों के लोग मिलजुल कर सहयोग करते हैं और किसी भी समस्या के निदान के लिये सदैव तत्पर भी रहते हैं जो अनुकरणीय है । उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार मिलजुलकर आपसी सद्भाव और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में अच्छे से मनायें। शांति समिति के सदस्य होने के नाते अपने समाज के लोगों विशेषकर युवाओं को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित करें और यदि युवा वर्ग अति उत्साह में गलत कदम उठाये तो उन्हें रोके ।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता और धारा-144 प्रभावशील है। इसे ध्यान में रखते हुये त्यौहार मनाये तथा यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचरण संहिता और धारा-144 का उल्लंघन नहीं हो । ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति लेने के बाद ही उसका उपयोग करें । कोई भी जुलूस, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आदि के लिये भी सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करें। यदि ऐसे जुलूस, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में अभ्यर्थी शामिल होते हैं तो इस पर होने वाले व्यय की राशि अभ्यर्थी के व्यय खाते में जोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान पेयजल, साफ-सफाई, यातायात, पुलिस आदि की व्यवस्था के साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीजों के आकस्मिक उपचार की समुचित व्यवस्था रहेगी ।

उन्होंने आयुक्त नगरपालिक निगम, थाना प्रभारी कोतवाली, कुण्डीपुरा व देहात थाना, जिला आबकारी अधिकारी, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारी से त्यौहार के दौरान की जानेवाली तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को आपातकालीन चिकित्सा टीम, दवाईयां, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था रखने और आयुक्त नगरपालिक निगम को कंट्रोल रूम में फायर बिग्रेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने समिति के सदस्यों से भी सुझाव प्राप्त किये और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

उन्होंने समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि उत्सवों के दौरान सभी मिलकर बेहतर व्यवस्था बनायें और व्यवस्था के संबंध में यदि कोई विचार आये तो इस संबंध में कलेक्टर व एस.पी.से मोबाईल पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं जिससे बेहतर व्यवस्था बनाई जा सके । कहीं कोई समस्या हो तो व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं। ऐसी समस्याओं का भी तत्काल निराकरण किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली और अन्य पर्वो के दौरान उन्हें जो दायित्व सौंपे गये हैं और दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उनका शत-प्रतिशत पालन किया जाना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने समिति के सदस्यों के सुझाव पर खजरी चौक, जनपद का मैदान, दशहरा मैदान और नोनिया करबल में जलाऊ लकड़ी, कंडे आदि की व्यवस्था करने के निर्देश वन व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने कहा कि त्यौहारों के दौरान समिति के सदस्य अपने अच्छे कार्यकर्ताओं को निगरानी के लिये लगायें तथा ऐसे सुलझे और परिपक्व कार्यकर्ताओं की सूची भी उपलब्ध कराये जिससे पुलिसकर्मी उनके संपर्क में रहकर मॉनिटरिंग कर सके और बेहतर व्यवस्था बना सकें।

ऐसे कार्यकर्ताओं को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर उनकी क्षेत्र विशेष में ड्यूटी लगाने से बेहतर ढंग से कार्य हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच की जायेगी और वाहन चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर उसके विरूध्द कार्यवाही की जायेगी । एसडीएम श्री जैन ने बैठक में बताया कि आगामी 24 मार्च की रात्रि में होलिका दहन किया जायेगा।

मुख्य सड़कों पर और विद्युत लाईन के तारों के नीचे होली जलाने पर प्रतिबंध रहेगा। जबरन चंदा वसूली, अवैध शराब बिक्री व शराब पीकर वाहन चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। होलिका दहन परंपरागत और सुरक्षित स्थान पर ही करने की अपील की गई है । 25 मार्च को रंग गुलाल (धुरेंडी) का पर्व मनाया जायेगा और 29 मार्च को रंग पंचमी पर्व मनाया जायेगा।

होली के एक दिन पूर्व हरामखाऊ टाइम्स और होली के दिन शाम को दशहरा मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। होली के दिन नगरपालिक निगम आयुक्त द्वारा अतिरिक्त जल आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी ।बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये होली के दौरान जिले के माचागोरा डेम और आस-पास के जलभराव वाले डेमों में पर्यटन के लिये जाने वाले व्यक्तियों विशेषकर बच्चों के नहाते समय डूबकर होने वाली किसी दुर्घटना से बचाव के लिये पुलिस, गोताखोर, नाव, नाविक आदि की समुचित व्यवस्था की जाना चाहिये।

समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्र पर हिंगलाज मंदिर गुढ़ी, षष्ठी माता मंदिर कपुरदा, छोटी बाजार छिंदवाड़ा में बड़ी माता मंदिर और अन्य दुर्गा मंदिरों में महिलायें पूजा करने जाती हैं और कलश, जवारे विसर्जन आदि किये जाते हैं। रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली जाती है। हनुमान जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम होते हैं। इन त्यौहारों पर समुचित व्यवस्था करने और अन्य सुझाव भी दिये गये जिन पर कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया गया।

Info source( Digital media Agency)
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *