Skip to content

जिला एमेच्योर कुश्ती संघ पहुंचा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

जिला एमेच्योर कुश्ती संघ छिन्दवाडा के अध्यक्ष सोहन वाल्मीकि के निर्देशान पर संरक्षक देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कुश्ती संघ के पदाधिकारी छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग के जिला अधिकारी रामाराव नागले से शिष्टाचार भेंट की इस कार्यक्रम में एमेच्योर कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल धवन , सचिव मयूर यादव , सह सचिव हरीश बघेल श्रीलक्ष्मीनारायण चौरासे ,

कोषाध्यक्ष रंजीत चंद्रवंशी एवं राष्ट्रीय पहलवान अंगद की उपस्थिति में स्वागत वंदन कर जिला एमेच्योर कुश्ती संघ की नवीन कार्यकारिणी की जानकारी प्रदान की गई। एवं कुश्ती को जिले में विकसित करने के हेतु विचार विमर्श करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कुश्ती प्रशिक्षण के विषय में, एवं जिले की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान के प्राथमिक कोच श्री कलशराम मर्सकोले जी द्वारा संचालित उमरेड छाबड़ी स्टेडियम ग्राउंड प्रशिक्षण शिविर एवं जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के माध्यम से पुराने व्यामशाला अखाड़ों का पुनरुत्थान हेतु प्रयास के बारे में भी अवगत कराया गया । जिसके लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का हृदय से आभार जिन्होंने कुश्ती के उत्थान के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *