बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
पूर्वा ठाकरे ने कुश्ती ओपन स्टेट में इंदौर सिल्वर मैडल जीतकर किया छिंदवाड़ा का नाम संभाग जबलपुर निकालने के बाद गोल्ड मेडल जीता और अब मुख्यमंत्री कप स्टेट खेलने जाएगी
प्रशिक्षक गोविंद इवनाती कलशराम मर्सकोले सोनू दुबे एवं सहयोगी प्रशिक्षक शकील पहलवान श्रीपाल पहलवान रमेश दादा अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ में दे रहे निशुल्क अपनी सेवाएं
खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संबद्धता जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा
विगत 1 वर्ष से जिला कुश्ती संघ के द्वारा दिया जाता है प्रशिक्षण
जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा के संरक्षक रमेश दादा अध्यक्ष श्याम कुमार यादव उपाध्यक्ष शिव श्रीबातरी सचिव संजय चौकसे कोषाध्यक्ष बृजेश कोहरे मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा
जिला छिंदवाड़ा के परासिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम उमरेठ की शिवानी पवार प्रशिक्षक कलशराम मर्सकोले मर्सकोले के मार्गदर्शन में नेशनल खिलाड़ी बन चुकी है* और अब प्रशिक्षक गोविंद इबनाती के मार्गदर्शन में आभा पुरवा ठाकरे और छिंदवाड़ा के कई बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए जिले का कर रहे हैं नाम रोशन आभा ठाकरे एवं अपूर्वा दोनों सगी बहने हैं जो केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा में 9वी कक्षा मैं पढ़ाई करती हैं छोटे से गांव खजरी में निवास करती हैं महादेव ठाकरे फोटोग्राफी का कार्य करते हैं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती के लिए तैयार किया उन्हें हर संभव मदद करते हैं आभा व अपुरवा ठाकरे पढ़ाई के साथ साथ कुश्ती में रुचि रखती हैं जो स्टेट करने जा रही हैं उसके बाद नेशनल खेलने जाएंगी इन्होंने छिंदवाड़ा ही नहीं मध्यप्रदेश का भी नाम रोशन किया है कुश्ती संघ के मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से नगर व शहरी छात्र छात्राओं खिलाड़ियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग संबद्धता जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में दिया जाएगा
अप्रैल 2023 से निशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का किया जा रहा है आयोजन शहर और ग्रामीण बच्चे निशुल्क प्रशिक्षण में ले सकते हैं भाग
बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
पूर्वा ठाकरे ने कुश्ती ओपन स्टेट में इंदौर सिल्वर मैडल जीतकर किया छिंदवाड़ा का नाम संभाग जबलपुर निकालने के बाद गोल्ड मेडल जीता और अब मुख्यमंत्री कप स्टेट खेलने जाएगी
प्रशिक्षक गोविंद इवनाती कलशराम मर्सकोले सोनू दुबे एवं सहयोगी प्रशिक्षक शकील पहलवान श्रीपाल पहलवान रमेश दादा अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ में दे रहे निशुल्क अपनी सेवाएं
खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संबद्धता जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा
विगत 1 वर्ष से जिला कुश्ती संघ के द्वारा दिया जाता है प्रशिक्षण
जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा के संरक्षक रमेश दादा अध्यक्ष श्याम कुमार यादव उपाध्यक्ष शिव श्रीबातरी सचिव संजय चौकसे कोषाध्यक्ष बृजेश कोहरे मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा
जिला छिंदवाड़ा के परासिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम उमरेठ की शिवानी पवार प्रशिक्षक कलशराम मर्सकोले मर्सकोले के मार्गदर्शन में नेशनल खिलाड़ी बन चुकी है और अब प्रशिक्षक गोविंद इबनाती के मार्गदर्शन में आभा पुरवा ठाकरे और छिंदवाड़ा के कई बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए जिले का कर रहे हैं नाम रोशन आभा ठाकरे एवं अपूर्वा दोनों सगी बहने हैं जो केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा में 9वी कक्षा मैं पढ़ाई करती हैं
छोटे से गांव खजरी में निवास करती हैं महादेव ठाकरे फोटोग्राफी का कार्य करते हैं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती के लिए तैयार किया उन्हें हर संभव मदद करते हैं आभा व अपुरवा ठाकरे पढ़ाई के साथ साथ कुश्ती में रुचि रखती हैं जो स्टेट करने जा रही हैं
उसके बाद नेशनल खेलने जाएंगी इन्होंने छिंदवाड़ा ही नहीं मध्यप्रदेश का भी नाम रोशन किया है कुश्ती संघ के मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से नगर व शहरी छात्र छात्राओं खिलाड़ियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग संबद्धता जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में दिया जाएगा