भोपाल एयरपोर्ट रोड गुलमोहर गार्डन के पास डॉ.मुबीन एम.रहमान जो कि डॉक्टर्स हेल्पलाइन के ब्रांड एस्टेब्लिशमेंट एक्सपर्ट है ,अर्श हेल्थकेयर सेंटर की स्थापना की गई।आज दिनांक 19 अक्टूबर को किया गया शुभारंभ।

डॉ एस जी इस्तियाक जो कि 70 साल के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर है ,अपने शागिर्दों के लिए एक और नई मिसाल कायम की है।बताते चले कि क्लीनिक के शुभारंभ के अवसर पर डॉ इस्तियाक जी के दोस्तों परिवार एवं गणमान्य जनों द्वारा खासकर उनकी सुपुत्री जो कि पीएमओ मोहम्मद अतहर की पत्नी है उनके द्वारा ,सुपुत्र द्वारा , एवं पीएमओ पार्टनर मोहम्मद अतहर जी द्वारा वर्चुअली संपन्न हुआ।बताते चले कि इस तरह के सेंटर खुलवाने में डॉक्टर मुबीन एम रहमान जो कि डॉक्टर्स हेल्पलाइन के डायरेक्टर है उनका खास योगदान देखने को मिला।