बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेंद्र सिंह उईके और नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे को पार्षदों ने पत्र के माध्यम से गुहार लगाकर बताया कि नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी एवं शिक्षक गण का नियमितीकरण एवं स्थायीकरण यह जाना था परंतु आज तक विनियमितीकरण एवं स्थायीकरण के संबंध में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जोके आज दिनांक तक जस की तस है
और कर्मचारियों को एजीएस समय-समय पर वेतन वृद्धि और कलेक्टर दर से जो पेमेंट दिया जाना चाहिए वह भी नहीं दिया जा रहा है जिससे कर्मचारीयों में असंतोष व्याप्त है ज्ञापन के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष और पार्षद अरुण जयसवाल प्रेमशाह प्रेमशाह भलावी सुमन यादव उर्मिला अमर वंशी गीता वाईकर नीता शरद कोरोलीया अमित यादव सावित्री दुर्गे मौजूद रहे।