Skip to content

गोंडवाना पार्टी ने बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की संयुक्त रूप से जिला स्तरीय बैठक का आयोजन तामिया मे किया गया। पचमढ़ी में होने वाले तीन दिवसीय कार्यकर्म पर चर्चा हुई एवं संगठन में मजबूती लाने एवं संगठन का विस्तार करते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदभार सौंपा गया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई एवं आगामी चुनाव की रणनीती बनाई। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तिरु. राजेश उइके प्रदेश सचिव तिरुमाय.शांति कुशराम प्रदेश प्रचार मंत्री गो.ग.पा. प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र उइके प्रदेश महासचिव जोहरी लाल इवनाती जिलाध्यक्ष श्रीप्रसाद कुमरे एवं जिला सचिव कृष्ण कुमार धुर्वे
जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रीता तुमडाम जी की अध्यक्षता पर ब्लॉक तमिया का अध्यक्ष नितेश राज कुशराम जी को नियुक्त किया गया इस अवसर पर

जिला महासचीव विक्रम सिंह बरकड़े जिला कार्यवाहक रमेश उइके , रामलाल मरकाम ब्लॉक तमिया प्रभारी सुनील बट्टी ब्लॉक उमरेठ प्रभारीअशोक मर्सकोले ब्लॉक अध्यक्ष दमुआ,हरीराम परतेती ब्लॉक अध्यक्ष जुन्नारदेव गौरव उइके ब्लॉक अध्यक्ष चौरई, दीपक मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष परासिया, रवि कुडोपा कार्यवाहक अध्यक्ष उमरेठ नीरज उइके कार्यवाही अध्यक्ष परासिया, सुमित कुमरे युवा मोर्चा दमुआ, ओमप्रकाश धुर्वे युवा मोर्चा तमिया, अनुराग धुर्वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पधाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *