ड्राइवर ही निकला गामा चोर, पुलिस ने आरोपी को पकड़कर लगाया ठिकाने
जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस थाना तामिया थाना प्रभारी प्रीतम सिंह तिलगाम ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 तारीख को प्रार्थी पंच लाल पिता गणेश भारतीय निवासी बागडोल थाना तामिया में शिकायत दर्ज लिखित रूप में कराई की मौसा सुम्मा भारती की गामा गाड़ी चलाने के लिए चार महा पहले लेकर आया था
गाड़ी चलाने के बाद गामा गाड़ी को गांव में छोटे लाल भारती के घर के सामने खड़ी कर देता था दिनांक 8 को प्रार्थी पंच लाल प्रतिदिन की तरह गाड़ी खड़ी करके घर चला गया था दूसरे दिन सुबह छोटेलाल भारतीय ने प्रार्थी की गाड़ी नहीं देखने पर प्रार्थी से गाड़ी के बारे में पूछा तो गाड़ी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करके ले जाने पर आसपास के क्षेत्र में तलाश किए ना मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थाना तामिया में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चार पहिया गामा गाड़ी कीमत ₹235000 की चोरी करने पर धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन पर एसडीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तामिया द्वारा वाहन एवं आरोपी की तलाश पतासाजी के लिए तत्काल 2 टीम तैयार कर रवाना की गई
टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लिंगा थाना तामिया का रहने वाला एक व्यक्ति जो के पैशे से ड्राइवर है के पास से उसी हो लिया कि बिना नंबर प्लेट लगी हुई गाड़ी जो के कुआं बदला से मटकुली की तरफ की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि घटना रात्रि 12:00 बजे प्रार्थी के द्वारा खड़ा किया गया वाहन गामा वाहन क्रमांक एमपी 04 बी एस 1749 को डायरेक्ट स्वीट से चालू करके चोरी कर पिपरिया तरफ जाने निकला था सीता डोंगरी के जंगल में रात में वाहन खड़ा कर दिया
आरोपी के कब्जे से वाहन जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया आरोपी दशरथ पिता फॉल्कन लाल भारती उम्र 24 साल निवासी लिंगा थाना तामिया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रीतम सिंह तेलगाम प्रधान आरक्षक महेश सोनी विनोद आरक्षक गण संजय संतोष सैनिक सुनील आहके की मुख्य भूमिका रही।