बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
आज दिनांक 4 अप्रैल 2023 को जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया एवम् जागते रहो महिला महा शक्ति संगठन की समस्त मात्र शक्तियों सहित पीड़िता रूपा निशांत साल्वे को लेकर के कलेक्ट्रेट एवं एस.पी.ऑफिस पहुंचे। जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान माननीया जिला कलेक्टर जी को जिला अस्पताल की लापरवाही से 108 ऑपरेटर निशांत साल्वे की मृत्यु एवं अस्पताल द्वारा किया जा रहा दुर्व्यवहार की संपूर्ण जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दर्ज की गई ।
माननीया जिला कलेक्टर जी ने रूपा निशांत साल्वे से पूरा घटना क्रम वृतांत सुना। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने माननीया कलेक्टर महोदया को बताया की जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से आए समय शिकायतें आती रहती हैं,, डॉक्टर, नर्सें एवं स्टाफ द्वारा मरीज एवं उनके परिजनों से दूरव्यवहार करते हैं। जानवरों से बत्तर सुलूक किया जाता है। चहू और गंदगी का आलम है,, गोली दवाई समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है। जांच मशीनें बिगड़ी और बदतर हालत में पड़ी है। ऑन ड्यूटी पर डॉक्टर नर्स उपलब्ध नहीं होती हैं।
लगभग सभी डॉक्टरों ने अपने प्राइवेट क्लीनिक खोल रखे हैं और वे चाहते हैं कि मरीज उनकी प्राइवेट क्लीनिक में आ करके उनको मोटी रकम की कमाई दे,, समस्त शिकायतों को सुन माननीया कलेक्टर महोदया ने तत्काल सख्त कार्यवाही करने हेतु आला अधिकारियों को निर्देशित किया। और आश्वासित किया कि आगे भविष्य में ऐसी घटना ना घटे। इसके उपरांत सभी पीड़िता रूपा निशांत साल्वे को लेकर एस.पी. ऑफिस छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उप पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई हेतु गुहार की गई।
ज्ञापन देने सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया संग भूपेंद्र बिट्टू सलूजा,राजेश कनोजिया, गुमान सिंह बेलवंशी, शैलेंद्र गुड्डा राय, अनिल चौरसिया, अनिल गजभिए एवं जागते रहो महिला महा शक्ति संगठन से नीरजा बाजपेई जिला अध्यक्ष, दीप्ति नाग महासचिव,संतोषी गजभिए नगर छिंदवाड़ा अध्यक्ष,अलका नीरज शुक्ला जिला संयोजिका, ललिता सरैवया उपाध्यक्ष, नीता साहनी उपाध्यक्ष, मीरा बाजपेई उपाध्यक्ष,डाक्टर मीरा पराड़कर उपाध्यक्ष, सुरभि विश्वकर्मा सचिव, मुलाब बती आम्रवंशई,राजकुमारी वेलवंशी, रजनी वेलवंशी सहित सभी पदाधिकारी गण पहुंची।