Skip to content

अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने पर पुलिस ने कार्यवाही

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को रावनबाड़ा ( शिवपुरी) पुलिस ने किया जब्त


मुखबिर सूचना पर रावनबाड़ा पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे और आरक्षक ओम नरेश बघेल ने माथनी कोयला खदान के पास झुर्रेे मेन रोड पर एक लाल रंग के महिंद्रा yuvo कंपनी के ट्रैक्टर क्रमांक MP28-AC-6182 को अवैध रेत से भरी ट्रॉली के साथ रोककर ड्राइवर दुरगपाल इवनाती पिता तुलसीराम इवनाती उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झुर्रे से रेत की रॉयल्टी के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने रेत की रॉयल्टी नही होना बताया एवं ट्रैक्टर टीकाराम सूर्यवंशी पिता गंभीर चंद उम्र 45 वर्ष निवासी उरधन थाना शिवपुरी के नाम से रजिस्टर्ड होना बताया।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक दुरगपाल इवनाती और वाहन स्वामी टीकाराम सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 379,414 IPC 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और मध्य प्रदेश खनिज नियम 2022 के नियम 19 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव त्रिपाठी, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक ओम बघेल का योगदान रहा।


थाना प्रभारी रावनबाड़ा पुलिस के द्वारा बताया गया कि अवैध रेत परिवहन करने वालो और अवैध कोयला परिवहन करने वालो के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है और की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *