जुन्नारदेव जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा स्वामी के छिंदवाड़ा फ्यूज कोक भट्टा जो टाकिया नाले के मेन रोड जुन्नारदेव से डूंगरिया मार्ग में बना हुआ है जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों एवं आसपास रहने वाले लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोक भट्टे से निकलने वाले बारिक कोयला की बारीक टुकड़े मोटरसाइकिल पैदल जाने वाले राहगीरों की आंखों में जा रहा है साथ ही अधिक प्रदूषण फैल रहा है जिससे लोगों को असुविधा हो रही है
क्योंकि कोक भट्टे द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था है नहीं बनाई गई है कि जिससे कोयले के बारिक बारिक टुकड़े इधर इधर उड़ के ना जाकर कोक भट्टी परिसर के अंदर ही रह जाए ऐसी कोई व्यवस्था है नहीं बनी है ऐसे समय में शासन प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है जनता जनार्दन किससे इशारों में बात पता चली है कि कोक भट्टे की एन ओ सी भी नहीं है क्या आप आला अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे या नहीं यह चिंता का विषय जनता जनार्दन में बना हुआ है।