राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 350 आवेदकों की समस्यायें सुनी ।
इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, फसल क्षति का मुआवजा दिलाने, सीमाकंन व बंटवारा करने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, सड़क निर्माण करने, भूमि का कब्जा दिलाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने, पेंशन दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में छिंदवाड़ा नगर की श्रीमती लता जुनुनकर ने पति की मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, श्रीमती मानसी वर्मा ने बी.पी.एल.राशन कार्ड बनाने, श्रीमती सायत्री श्रीवास ने गरीबी रेखा में नाम जोड़ने व श्रीमती रोशनी बांधे ने मतदाता परिचय पत्र में पति का नाम सुधारने, ग्राम गोपालपुर के श्री शुभम शर्मा ने बिना किसी सूचना के बंटवारे से नाम हटाने पर कार्यवाही करने, ईमलीखेड़ा के श्री द्वारका प्रसाद माहोरे ने गेहूं फसल की क्षति होने पर मुआवजा दिलाने,
ग्राम सोनपुर के श्री जयराम यादव ने भूमि का सीमांकन करने, ग्राम मंडुआ के श्री अनिल वर्मा ने तीनपहिया मोटर साईकिल दिलाने, ग्राम खैरीमाली के श्री हरिराम साहू ने बैटरी वाली साईकिल दिलाने, ग्राम खुनाझिरखुर्द के ग्रामवासियों ने बिजली की आपूर्ति कराने, ग्राम कुकुरमुंडा के दिव्यांग श्री ललन उसरेठे ने डिजिटल कान की मशीन दिलाने, ग्राम रावढाना की श्रीमती छोटीबाई सूर्यवंशी ने पति के वेतन से आधा वेतन दिलाने, अमरवाड़ा की सुश्री सुनीता पंद्राम ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दिलाने, ग्राम रोहनाढाना के श्री रामनरेश चंद्रवंशी ने राशन दिलाने, गांगीवाड़ा की श्रीमती निर्मिला बट्टी ने पट्टा दिलाने, ग्राम चरई के श्री नारायण यदुवंशी ने निजी भूमि पर बनाये जा रहे
अवैध मकान निर्माण को हटाने, चांदामेटा नगर के व्यापारी मंडल के व्यापारियों ने जर्जर विद्युत पोल हटाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुये।