Skip to content

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में 191 आवेदक पहुंचे

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 191 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की ।

आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से फसल क्षति का मुआवजा दिलाने, सीमाकंन व बंटवारा करने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, सड़क निर्माण करने, भूमि का कब्जा दिलाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।


कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में छिंदवाड़ा नगर के श्री द्वारका प्रसाद शाह ने पीएम/सीएम सम्मान निधि की राशि दिलाने, श्री संदीप राय ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने व श्रीमती प्रमिला चौरे ने नौकरी दिलाने, ग्राम सिराठा की सरपंच श्रीमती सुलोचना इनवाती ने नाले में पुलिया निर्माण कराने, ग्राम शिवपुरी की सुश्री पूजा गिरी ने आधार कार्ड बनाने, ग्राम ढाला के श्री नीलेश कहार ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का लाभ दिलाने, ग्राम धगड़ि यामाल के सभी ग्रामवासियों ने पेयजल आपूर्ति एवं सड़क निर्माण कराने, ग्राम बरेलीपार के सरपंच ने उप स्वास्थ्य केन्द्र बरेलीपार में ए.एन.एम.को पदस्थ करने, ग्राम राजाखोह की श्रीमती सपना चौरे ने शासकीय आबादी भूमि व स्कूली बच्चों के खेल मैदान की भूमि से अनाधिकृत कब्जा हटाने, ग्राम परतापुर की श्रीमती सुकिया बाई मरावी ने पंचायत भवन निर्माण कराने, ग्राम गुद्दम के ग्रामवासियों ने स्थाई कोटवार नियुक्त करने, ग्राम पांजरा के उज्ज्वला स्व-सहायता समूह ने गौ-शाला का निर्माण कार्य कराने, ग्राम तुमड़ी की श्रीमती गोमती बाई नागवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की नामांकन सूची में नाम जोड़ने, ग्राम थुनिया के श्री मदन डोले ने फसल नुकसानी पर मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम जमुनियाकला के ग्रामवासियों ने नवीन मोहल्ले में विद्युत की व्यवस्था कराने, ग्राम लांघा के श्री मोतीराम चौधरी ने पट्टा दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *