कॉंग्रेस की कमलनाथ सरकार में हुआ था डी पी आर तैयार
जुन्नारदेव विधानसभा के तामिया विकासखण्ड के विश्व प्रसिद्ध स्थल अनहोनी में स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले गर्मकुंड में स्नान करने प्रतिदिन दूर दूर से हजारों लोग यहाँ पर पहुंचते है। इसी स्थान पर मकर संक्रांति के समय एक बड़ा मेला भी लगता है। ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के इस स्थान पर लोग तो बहुत आते है किंतु यहॉं पर अधिक जनसुविधाएं नही होने से उनमें थोड़ी निराशा होती है। क्षेत्रवासियों ने जिले के सांसद नकुलनाथ एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके से इस स्थान पर जन सुविधा के विस्तार हेतु निवेदन किया था। जन अपेक्षाओं को गंभीरता से लेते हुए नेता द्वय ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार के समय ही पर्यटन विभाग से अनहोनी के गर्मकुंड के आस पास के विकास कार्यो का एक डी पी आर तैयार कराया था। जिसके अंतर्गत अनहोनी मेला स्थल के पास ही एक पार्किंग स्थल, मेला स्थल पर दुकानों के लिए प्लेटफार्म, गर्मकुंड पर एक शैड, गर्मकुंड के समीप के नाले को व्यवस्थित करना, महिला एवं पुरुषों के लिए प्रथक प्रथक चेंजिग रूम, गर्मकुंड में सुरक्षा जाली सहित और भी अन्य कार्यों को सम्मिलित किया गया था। विगत दिनों शासन से उक्त कार्यों की स्वीकृति मिलने के पश्चात पर्यटन विभाग ने निविदा भी आमंत्रित कर ली है। निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही 60.26 लाख रुपये की लागत से उक्त विकास कार्य प्रारम्भ हो सकेंगे। गौरतलब है की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी केंद्रीय मंत्री रहते अनहोनी सहित जिले के कई धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर विकास कार्य कराए गए थे।
क्षेत्रवासियों ने सांसद नकुलनाथ एवं विधायक सुनील उईके के प्रति आभार व्यक्त किया है।