Skip to content

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में जलाया भाजपा महिला मोर्चा ने कमलनाथ का पुतला,

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मंडल जुन्नारदेव के द्वारा स्थानीय श्यामा प्रसाद चौक में आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ का पुतला दहन किया गया , इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा निरंतर प्रदेश की जनता को छलने व नारी के अपमान का काम किया जा रहा है , इसी क्रम में महामंत्री सपना पाल ने कहा कि चुनावी सीजन आते ही कमलनाथ व कांग्रेस द्वारा निरंतर झूठे वादे कर जनता को भ्रमित किया जाता है , पिछले चुनाव में कांग्रेस द्वारा जनता से कहा गया था कि बेटियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी , 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक पर लैपटॉप दिया जाएगा , युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा , बेटियों की शादी पर 51 हजार रुपये दिए जाएंगे इस तरह के कई झूठे वादे प्रदेश की जनता से कर पूरा नहीं किया । और सिर्फ झूठ बोलकर विश्वासघात किया फिर चुनावी झूठी घोषणाएं लेकर आज फिर जनता को छलने का काम कर रहे हैं , इनके इस झूठ और वादाखिलाफी का भाजपा महिला मोर्चा पुरजोर विरोध करती है , इसी विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा महिला मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया ।

कार्यक्रम पश्चात महिलाओं द्वारा थाने पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया गया जिसमें परासिया विधानसभा के विधायक पुत्र द्वारा सोशल मीडिया पर अपने आपसी संपर्क को प्रसारित कर नारी को अपमानित किए जाने एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसानों युवाओं एवं महिलाओं से छल एवं धोखाधड़ी किए जाने , नारी के सम्मान की नौटंकी करने एवं झूठा प्रलोभन देने के संदर्भ अंतर्गत उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने कहा गया है ।कार्यक्रम को पूर्व विधायक नथनशाह कवरेती , जिला महामंत्री कांता ठाकुर व विष्णु प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया । इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सविता बोसम , नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे , एडवोकेट रंजीता डेहरिया , स्मृति यादव , पार्षद नीता कुरोलिया , लता टांडेकर , प्रमिला पाल , उर्मिला नागले , सोनू वाईकर , एडवोकेट गायत्री धुर्वे , पुष्पा यादव , एडवोकेट शिवरात्रि बरमैया , रंजीता धुर्वे , रजनी डेहरिया , निशा कुम्हारिया , नपा अध्यक्ष रमेश सलोडे , मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , पार्षद संजय जैन , राजेन्द्र सूर्यवंशी , प्रवीण सोनू चौहान , , शरद कुरोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *