बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा नगर मंडल ने समस्त पदाधिकारियों , वरिष्ठजनों व जनप्रतिनिधियो सहित सभी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दीनदयाल पार्क में एकत्रित होकर सर्वप्रथम पार्टी का झंडा वंदन कर भारत माता व संगठन के पितृपुरुष पं. दीनदयाल जी , डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी व अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र पर व प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम पश्चात भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन द्वारा बताया गया कि नगर मंडल के प्रत्येक बूथ स्तर पर समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया
और संगठन के पोलिंग बूथ एजेंटों का भी सम्मान किया गया और कहा कि हमें सत्ता की राजनीति नहीं हमें भारत माँ के लिए समर्पण का भाव रखने वाले कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ने का कार्य करना है व राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना है । कार्यक्रम पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया , कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा ने कहा कि देश में अभी दो तरह की राजनीति चल रही है एक है परिवार व्यक्ति की तो दूसरी देशभक्ति कि देश में कुछ राजनीतिक दल जो अपने परिवार वालों के लिए काम कर रहे हैं ,
परिवारवाद हमारे लोकतंत्र की दुश्मन है ,भाजपा संगठन निरंतर राष्ट्रहित में जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से भारत देश को विश्व गुरु मनाने की ओर अग्रसर है । नवजीत मोनू जैन द्वारा बताया गया कि आज से भाजपा के प्रचार प्रसार हेतू घर-घर चलो अभियान के साथ दीवार लेखन का कार्य का भी शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता परस चौरसिया , मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , न.पा.अध्यक्ष रमेश सलोडे , उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे , मंडल महामंत्री सोनू चौहान , जनपद सदस्य मनोहर चौकसे , पार्षद संजय जैन , राजेन्द्र सूर्यवंशी , अमित यादव , दीपेश जैन , अनिरुद्ध बूटा चटर्जी , महेंद्र सूर्यवंशी , भूपेश चौरसिया , शरद कुरोलिया , सुधीर तिवारी , विशेष चौरसिया , बंटी अरोरा , अंकुर रघुवंशी , अभिषेक पारे , गोपी ठाकुर , संजय सिकंदरपुर , राहुल मुंगेर , सद्दाम खान , राजेश उइके , प्रतीक संकेत , नरेश ढाकरे , अंसार खान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे