बोल इंडिया न्यूज़ छिंदवाड़ा जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आज तामिया में स्टोरी टेलर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। पातालकोट इंफर्मेशन सेंटर में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं के लिये सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत मां सरस्वती का पूजन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें इंडियन ग्रामीण सर्विसेज द्वारा 15 महिलाओं को स्टोरी टेलर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पातालकोट सहित तामिया के विभिन्न ग्रामों की इन 15 युवतियों का चयन स्टोरी टेलर की ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनने के लिये किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तामिया महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र गिरी, भोपाल की वकील सुश्री सविता गिरी, तामिया की सरपंच श्रीमती सविता परतेती, पातालकोट की रसोई की फाउंडर सुश्री तुलसा श्रीवास्तव, समाजसेवी सुश्री मनीषा परिहार, पत्रकार श्री नितिन दत्ता, इंडियन ग्रामीण सर्विसेज की पचमढ़ी संकुल प्रभारी सुश्री अर्चना दास, पातालकोट इनफार्मेशन सेंटर के डायरेक्टर श्री पवन श्रीवास्तव और तामिया महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री विजय सिरसाम उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सुश्री अर्चना दास ने बताया कि प्रदेश में 50 पर्यटन स्थलों में महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें पर्यटन स्थल पर रोजगार से जोड़ने के साथ ही महिला पर्यटक के लिये सुरक्षित वातावरण देने का एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है l तामिया के पातालकोट सहित सभी पर्यटन स्थलों की सटीक जानकारी, स्थलों के महत्वपूर्ण तथ्य और पर्यटकों के साथ होने वाले व्यवहार के साथ व्यक्तित्व विकास की ट्रेनिंग कार्यशाला में प्रतिभागियों को दी जाएगी। साथ ही पातालकोट, तामिया की वनवासी लोक संस्कृति को विशेषज्ञ द्वारा बताया जायेगा ताकि महिला प्रतिभागी एक बेहतर स्टोरी टेलर बन सके। दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में लक्ष्मी उइके, शीतल उइके, सोनाली धुर्वे, नेहा यदुवंशी, झंकार साहू, राधा सरयाम प्रतिभागी के तौर पर उपस्थित रहीं।