बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
बस्तर ब्लॉक बालोद के माझी धाम में संचालित आवासीय सैनिक प्रशिक्षण शिविर जिसमें लगभग 150 महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के माझी सैनिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया मार्च पास्ट सलामी परेड सीखा संगठन की अध्यक्ष राजमाता फुलवा देवी एवं उपाध्यक्ष श्री केडी कांगे द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करके संस्था के पदाधिकारी एवं माझी सैनिकों की उपस्थिति में श्री अली को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम का आरंभ संगठन अध्यक्ष श्रीमती राजमाता देवी के निवास स्थल पर स्वर्गीय कांग्ला मांझी जी को सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई तत्पश्चात पायलट कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री साबिर अली को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां दीप प्रज्वलन के बाद करताल ध्वनि एवं पुष्प मालाओं से श्री साबिर अली प्राचार्य एवं पूर्व एनसीसी अधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इनके साथ सहायक प्रशिक्षक श्री राजाराम बेलवंशी एवं नीलेश भलावी को भी समृति चिन्ह एवं पुरस्कार सर्टिफिकेट दिए गए उपाध्यक्ष श्री खेड़ी कांगे जी ने माझी सैनिकों के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया एवं श्री अली की मध्य प्रदेश से आकर सैनिकों को शानदार ढंग से प्रशिक्षित करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की एवं संस्था को अपनी सेवाएं देने का आग्रह किया अध्यक्षीय उद्बोधन में राजमाता श्रीमती फुलवा देवी ने आदिवासियों का होने वाले शोषण के लिए नौजवानों को अपने समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी उद्बोधन में राजमाता ने श्री अली के अनुशासन एवं प्रशिक्षण के लिए उन्हें बधाई दिया।
तत्पश्चात मार्च पास्ट एवं सलामी हेतु चयनित माझी सैनिकों ने यूनिफॉर्म में शानदार परेड का प्रदर्शन कर सलामी दिया दंतेवाड़ा देवी के वार्षिक उत्सव 10 अप्रैल के आयोजन हेतु संस्था के आदिवासी गीत की अति उत्तम प्रस्तुति दीया आभार प्रदर्शन संस्था सचिव श्री राजीव जी ने किया मंच संचालन संस्था के कार्यालय प्रमुख ने किया l