Skip to content

वर्षा जल संचयन: भूजल प्रबंधन मुक्त जागरूकता कार्यशाला

अझरुद्दीन मुल्ला की रिपोर्ट

श्रीक्षेत्र सिद्धगिरि महासंस्थान मठ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिद्धगिरि कृषि विज्ञान केंद्र, जल क्षेत्र अनुसंधान फाउंडेशन और पूज्यश्री कडसिद्धेश्वर स्वामीजी के मार्गदर्शन में 20 अप्रैल, 2023 को श्रीक्षेत्र सिद्धगिरि मठ, कनेरी में ‘वर्षा जल संचयन: भूजल प्रबंधन मुक्त जागरूकता कार्यशाला’ का आयोजन किया। कर लिया है सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली उक्त कार्यशाला में नि:शुल्क मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से प्रसिद्ध जल विशेषज्ञ श्री संदीप अध्यापक (वाटर फील्ड रिसर्च फाउंडेशन) भू-जल प्रबंधन के सफल प्रयोगों एवं बन्द जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार हेतु लाइव डेमो, बोर, वेल का विशेष मार्गदर्शन करेंगे।

इस कार्यशाला में बंगलों, घरों, उद्योगों, अपार्टमेंटों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और छात्रावासों को ‘रेन हार्वेस्टिंग’ गतिविधियों को लागू करने के लिए उपयोगी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उक्त कार्यशाला में किसानों, कृषि पेशेवरों, इंजीनियरों, कृषि विद्वानों, छात्रों के लिए विभिन्न प्रयोग देखे जा सकते हैं। साथ ही कार्यशाला में चयनित बोरों को रिचार्जिंग के लिए पंजीकृत किया जाएगा। इस वर्कशॉप के प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए 9370713731/8169584004 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *