बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
जुन्नारदेव आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की जिले में सक्रियता बढ़ गई है। नेता द्वय पूरे जिले में ताबड़तोड़ दौरा कर एक दिन में कई बैठकें कर कार्यक्रताओं में जोश भर रहे है। इसी क्रम में जुन्नारदेव विधानसभा के नवेगांव ब्लॉक के मोहगांव किशन में 8 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सांसद नकुलनाथ की एक विशाल जनसभा होने जा रही है।
सांसद के आगमन को लेकर बुधवार को जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने मोहगांव किसन, दुर्गवाड़ा, उमरडोह, एवं कटकुही में काँग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में विधायक सुनील उईके के साथ नवेगांव प्रभारी सुभाष गुलबांके, बलॉक अध्यक्ष सिम्मीलाल परतेती, घनश्याम तिवारी, प्रदीप बत्रा, राजेश मिगलानी, विजय सूर्यवंशी, दुर्गा यदुवंशी, सतीश यदुवंशी, लेखराम यदुवंशी, तानुराम धुर्वे, मनीराम साहू, मनीष साहू, सतीश साहू, नौखे साहू, ममतेश बलवंशी, शिव बानवंशी, नंदकिशोर यदुवंशी, डॉ देवी यदुवंशी, अमरचंद आम्रवंशी, दिलीप आम्रवंशी, पन्नालाल आम्रवंशी, राजू यदुवंशी, जय यदुवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।