Skip to content

रमजान के मुबारक महीने में नन्हे मुन्ने बच्चे अमन शांति के लिए मांगे दुआएं

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया मदीना मस्जिद में मगरिब की अजान के पूर्व छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे रोजा रखकर अमन शांति की दुआएं मांगे साथी रमजान का मुबारक महीना चल रहा है रोजा खोलने के पूर्व छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी दुआ में मशगूल दिखाई दिए रमजान के इस महीने में बच्चे से लेकर बूढ़े जवान हर कोई इबादत में मशरूफ है जिससे के अपनी इबादत के जरिए से अल्लाह को राजी कर सके इस दौरान बड़ी संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चे सहित वसीम खान ,सोहेल खान, मुदस्सर खान सिबतेन रजा ,अलीजा खान ,हसनैन खान, हादीराजा ,अयान खान ,नैयर सिद्दीकी ,शहबाज अहमद ,सोहेल बैग शादाब बेग ,एहफाज ,दानिश खान ,आकिब ,अरबाज लाला ,सद्दाम ,वकार, जकी अहमद मस्जिद कमेटी के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *