बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया मदीना मस्जिद में मगरिब की अजान के पूर्व छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे रोजा रखकर अमन शांति की दुआएं मांगे साथी रमजान का मुबारक महीना चल रहा है रोजा खोलने के पूर्व छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी दुआ में मशगूल दिखाई दिए रमजान के इस महीने में बच्चे से लेकर बूढ़े जवान हर कोई इबादत में मशरूफ है जिससे के अपनी इबादत के जरिए से अल्लाह को राजी कर सके इस दौरान बड़ी संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चे सहित वसीम खान ,सोहेल खान, मुदस्सर खान सिबतेन रजा ,अलीजा खान ,हसनैन खान, हादीराजा ,अयान खान ,नैयर सिद्दीकी ,शहबाज अहमद ,सोहेल बैग शादाब बेग ,एहफाज ,दानिश खान ,आकिब ,अरबाज लाला ,सद्दाम ,वकार, जकी अहमद मस्जिद कमेटी के लोग मौजूद रहे।