Skip to content

रॉकबॉल एमेच्योर फैडरेशन ऑफ़ इंडिया जो की इंटरनेशनल एशियन रॉकबॉल फेडरेशन एवं नेशनल फेडरेशन से एफिलिएटेड हैं जिसके द्वारा

9वीं सीनियर रॉकबॉल चैम्पियनशिप 2025 एवं 5वीं मिक्स रॉकबॉल चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 11 नवंबर से 13 नवंबर तक G.H.G खालसा कॉलेज ,गुरुसर साधार लुधियाना पंजाब में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सिवनी जिले से महिला वर्ग में 4 खिलाड़ी (1) सुश्री विनीता मिश्रा (PTI- महर्षि विद्या मंदिर छपारा ),(2) सुश्री रोशनी यादव (PTI – सेंट पॉल्स स्कूल कटनी) (3)श्रीमती रज़ाला अंजुम (PTI- पीएम श्री स्कूल बम्होड़ी) (4) श्रेया पटेल एवं पुरुष वर्ग में 5 खिलाड़ी (1) मुशर्रफ़ रहमान (2) रेहान रहमान (3) रज़ा ख़ान (4) अनुज बर्मन (5) नोमान रहमान का चयन मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है जो कि हमारे जिले के लिए गौरव की बात है और इस मध्यप्रदेश रॉकबॉल टीम में प्रशिक्षक एवं प्रबंधक का दायित्व मोहम्मद इरफान रहमान (कान्हीवाड़ा) निभायेंगे । इन सभी खिलाड़ियों को जिला वालीबाल संघ सिवनी के अध्यक्ष असलम शेर खान सचिव अब्दुल वाहिद खान उपाध्यक्ष दिलीप रकसैल बाबा खान वीरेंद्र राजपूत प्रदीप चौरसिया अब्दुल समद पप्पू खान फहीम खान ने मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत-बहुत बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *