अझरुद्दीन मुल्ला की रिपोर्ट
कोल्हापुर, 31-अध्यक्ष नरेंद्र ओसवाल एवं कांतिलाल संघवी (केजी) ने बताया कि महावीर जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.
उन्होंने इस संबंध में और जानकारी देते हुए बताया कि श्री संभवनाथ जैन श्वेतांबर ट्रस्ट गूजरी एवं मुनीश्वर सूरत स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मीपुरी की ओर से संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसके अनुसार मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक शोभायात्रा होगी. जुलूस गुजरी से शुरू होकर भिंडे गली, शिवाजी प्रतिमा, लुगड़ी ओला, लक्ष्मीपुरी मंदिर, बिंदु चौक होते हुए दोबारा गुजरी पर समाप्त होगा।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा से पहले आचार्य भगवंत आचार्य अजीत शेखर सूरीश्वरजी महाराज, आचार्य विमलबोधि सूरीश्वरजी महाराज का मार्गदर्शन गूजरी में जबकि आचार्य पन्यास सम्यक दर्शन लक्ष्मीपुरी में किया जाएगा।
सुबह 11.30 बजे मंदिरों में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। उसके बाद दोपहर में अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। दोनों मंदिरों के पदाधिकारियों ने शहरवासियों से महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.