राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्त किये जाने पर आग बबूला हुई कॉंग्रेस
जय भारत सत्याग्रह में विधायक ने दिखाया अपना दम, भाजपा पर किया करारा प्रहार
बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
दमुआ काँग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द होते ही काँग्रेस पार्टी ने बड़े ही आक्रमक अंदाज में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत कर दी है। काँग्रेस का मानना है कि जब सारी संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का हस्तक्षेप होने लगे तो वहाँ से न्याय की आशा करना व्यर्थ है। इससे देश के संविधान एवं लोकतंत्र के नष्ट होने का खतरा है।
इसलिए इस अन्याय के ख़िलाफ़ अब सड़क पर आकर आंदोलन करना ही अंतिम विकल्प है। इसी कड़ी में काँग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ पूरे देश मे जय भारत सत्यग्रह आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी दमुआ एवं अनुसांगिक संगठनों के द्वारा जिला काँग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके के नेतृत्व में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन कर भाजपा सरकार एवं भाजपा नेताओं पर सीधा प्रहार किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुनील उईके ने भाजपा सरकार एवं विरोधियो पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने एक ओर जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के सहयोग से क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए सैकड़ों करोड़ के कार्यों का हिसाब दिया वहीं दूसरी तरफ विकास यात्रा के दौरान उनके विरोधियों के द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोपों का जबाब बड़े ही तीखे अंदाज में दिया।
उन्होने भाजपा नेताओं पर यह कहकर तंज कसा की सत्ता जनता की सेवा के लिए होती है, परिचय यात्रा निकालने के लिए नही। विधायक श्री उईके ने सरकारी तंत्र को भी आड़े हांथों लेते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी अपनी शपथ को भूलकर भाजपा नेताओं अधीन काम कर रहे है। वे चुने हुए जनप्रतिनिधि को छोड़कर नकारे हुए लोगों को आगे कर रहे है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला काँग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि छिंदवाड़ा में जितना भी विकास हुआ है वह सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने कराया है। जिले की यूनिवर्सिटी एवं सिम्स हॉस्पिटल सांसद नकुलनाथ का सपना था जिसे भाजपा सरकार ने सत्ता पर काबिज होते ही पीछे ढकेल दिया है। शिवराज सरकार ने इस क्षेत्र की कन्हान काम्प्लेक्स योजना को छीनकर इस क्षेत्र सहित जिले के किसानों के साथ धोखा किया है। कार्यक्रम में ब्लॉक काँग्रेस जुन्नारदेव के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने हिण्डन वर्ग की रिपोर्ट पर अडानी एवं केंद्र सरकार की हुई किरकिरी पर विस्तार से उपस्थित जनों को समझाते हुए बड़े ही चुटीले अंदाज में विरोधियो पर हमले किये। कार्यक्रम को प्रभारी हरि वर्मा, पर्यवेक्षक रिंकू नैयर, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष विनोद निरापुरे, महिला काँग्रेस अध्यक्ष विनायका खरे, डॉक्टर नवीन कैलाश पथरोड, अरुणेश जयसवाल, अजय साहू, श्याम यदुवंशी, सोहन सरयाम, लौकेश धुर्वे सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उमरेठ पर्यवेक्षक छोटू पाठक ने किया एवं आभार प्रदर्शन नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष राजू सोलंकी ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे महामहिम राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन दमुआ तहसीलदार को एस डी ओ पी, के के अवस्थी एवं थाना प्रभारी अंजना मरावी की उपस्थिति में सौपा गया।
कार्यक्रम में विधायक सुनील उईके के हरि वर्मा, रिंकू नैयर, विनोद निरापुरे, छोटू पाठक, नीटू गाँधी, घमश्याम तिवारी, राजू सोलंकी, सोहन सरेआम, रमेश राय, बाबा बैग, जानकी खरे, बिनाका खरे, आशा साहू, भागवंती सायलवार, कुसुम धनजी, अन्नू वानखेड़े, सुधीर लदरे, अरुण साहू, अंकित राय, सीटू गांधी, गोल्डी गांधी, मनोज ठाकुर, उपेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, अविनाश पाठक, अंसार खान, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपथित रहे।