Skip to content

जुन्नारदेव एवं तामिया के 20 ग्रामों में नलकूप खनन की सांसद एवं विधायक ने दिलाई स्वीकृति

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

ग्रामीण बसाहटों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु लगेंगे नवीन हैण्डपम्प

जुन्नारदेव :- जुन्नारदेव विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को अपनी प्यास बुझाने लंबी दूरी से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है। इसे लेकर ग्रामीणों ने जिले के सांसद नकुलनाथ एवं विधायक सुनील उईके को पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए हैण्डपम्प लगवाने हेतु निवेदन किया था। क्षेत्र के संवेदन शील विधायक सुनील उईके ने सांसद नकुलनाथ के विशेष सहयोग से जुनारदेव विकासखण्ड की 15 बसाहटों में नलकूप खनन की स्वीकृति दिलाई है। जिससे इन ग्रामीण बसाहटों में निवास करने वाले ग्रामीणों को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। विधानसभा के जुन्नारदेव विकासखण्ड की 15 एवं तामिया विकासखण्ड की 5 बसाहटों में 27.85 लाख की लागत से नलकूप खनन कर हैंडपम्प लगाए जाएंगे। जिनके नाम निम्नानुसार है –
विकास खंड जुन्नारदेव – भाखरा कारूढाना, काली माटी वार्ड क्र. 18, छाबड़ी भुताह वार्ड क्र. 11 एवं 12, भावईकला मुख्य बस्ती , जुनापानी गारलघोंदी, छिंदी कामथ दमुआ दफाई, करमोहनी बंधी वार्ड क्र. 17, बेलगाँवमाल पद्दीडोडा ढाना और कोका ढाना, बेलगाँव रैय्यत मुख्य बस्ती और मंडलापुरा, बोमल्या बांकनगुड्डी ढाना, भतोड़ीया कला भूराढाना, कुकरपानी बिजनाढाना |
विकासखंड तामिया – लहगडुआ बड़ाढाना और मंडालढाना, कोहपानी प्राथमिक शाला, कपूरनाला किरमऊ, साजकुही माताढाना वार्ड क्र. 03 |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *