Skip to content

अचानक मौसम का फिर बदला मिजाज सुबह से छाई रही बदली बारिश के आसार

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

जुन्नारदेव विकास खंड में सुबह से ही नील गगन में बदली छाई रही जिसके चलते गर्मी की तपिश से निजात मिली। अचानक ही मौसम का मिजाज बदला। तेज धूप की वजह से लोग हालाकान थे।सूरज की कड़ी धूप से गर्मी और उमस ने जनमानस का जीना दूभर कर दिया।

किसानों की परेशानी बढ़ी

मौसम की इस बेरुखी से अन्नदाताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई बेमौसम बारिश की वजह से खेत में लगी फसलों को फायदा कम हानि होने लगी है।खेत खलिहान में पड़ी फसल गहानी और मंडी जाने के लिए इंतजार कर रही है लेकिन कृषकों की व्यस्तता से सभी काम रुकें है। अन्नदाताओं को अपनी फसल निकालने हेतु मजदूर और थ्रेसर और हार्वेस्टर नही मिल रहे है। जिसके अभाव में खेतों में फसलें सूख गई है। किसान बेमौसम बारिश से अब परेशान हो गया है।उसे चिंता है कि साहूकारों से लिया गया कर्ज अदा करने के लिए समय अधिक लगने पर सूद भी ज्यादा देना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *