Skip to content

नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी बिजली

विगत दिनों रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने विधायक के समक्ष रखी थी समस्या

जल्द ही नए भवन से शुरू होगी स्वास्थ्य सेवाएं

बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट

विगत कई वर्षों से जुन्नारदेव में अपने निर्माण की रास्ता देख रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन के निर्माण में भूमि की अनुउपलब्धता सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए सांसद नकुलनाथ के विशेष सहयोग से विधायक सुनील उईके ने प्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार के समय काँग्रेसनीत नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग से जमीन की अदलाबदली कराकर असम्भव से लगने वाले कार्य को संभव कराकर जुन्नारदेव शहर के वार्ड नंबर 10 की पंचशील कॉलोनी में सब्जी मंडी के समीप जमीन उपलब्ध कराई थी। उसी जमीन पर नवीन स्वास्थ्य केंद्र कई दिनों से बनकर तैयार भी हो गया है।

जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकार्पण करने के बाद भी स्थानीय भाजपा नेताओं के द्वारा विकास यात्रा के दौरान सरकारी अमले के सामने पुनः लोकार्पण कराया गया। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुराने जर्जर भवन से ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही थी। जुन्नारदेव शहर सहित समूचे विकासखण्ड के लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहने के कारण विधायक सुनील उईके ने स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) एवं प्रमुख अधिकारियों की उपस्थित में रोगी कल्याण समिति की बैठक कराकर स्वास्थ केंद्र को नए भवन से संचालित करने में आ रही परेशानियों की जानकारी ली।

जिसमें यह जानकारी सामने आई कि स्वास्थ्य केंद्र को नवीन भवन से संचालित करने में बिजली का न होना सबसे बड़ी बाधा है। साथ ही फर्नीचर सहित और भी कई कमियां सामने नजर आई। रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक श्री उईके ने बी एम ओ रविन्द्र बाथम को निर्देश किया कि उक्त सभी कामों को रोगी कल्याण समिति के फंड से तत्काल कराकर स्वास्थ केंद्र को नए भवन में शीघ्र ही शिफ्ट कराया जाए।

बैठक के बाद तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर विद्युत कनेक्शन ले लिया गया है और पुराने स्वास्थ्य केंद्र के सामान की भी शिफ्टिंग नए भवन में प्रारम्भ हो गई है। जल्द ही आगामी कुछ दिनों में नए भवन से स्वास्थ्य सेवाएं मिलना प्रारम्भ हो जाएगी।


गौरतलब है कि भवन निमार्ण में लागत अधिक आ जाने से निर्माण एजेंसी ने स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन में विद्युत कनेक्शन लगवाने में हाँथ खड़े कर दिए थे। विधायक श्री उईके की सकारात्मक पहल से अब जुन्नारदेव वासियों को नए स्वास्थ्य केंद से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *