भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल जुन्नारदेव की बैठक स्थानीय रामलीला मंच पर जिलाध्यक्ष गरिमा दामोदर की विशेष आतिथ्य व नगर अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गरिमा दामोदर ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण व सम्मान का विशेष ध्यान रखते हुए योजनाओं में विशेष स्थान दिया है भाजपा सरकार की उपलब्धियों और सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के संकल्प के साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण , आयुष्मान भारत और महिला सशक्तीकरण हेतू – बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ , लाड़ली बहना योजना , मातृ वंदन , उज्ज्वला योजना , लाड़ली लक्ष्मी योजना , पीएम आवास योजना , जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करना , ट्रिपल तलाक से राहत , कोरोना काल मे मुफ्त टीकाकरण , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण – जैसी योजनाओ व , महिला सुरक्षा एवं अधिकार , भारतीय सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन , कामकाजी महिलाओं को मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक व स्वरोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता जैसे ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर हमें जनता के बीच पहुंचकर जनता को अवगत करा कर आशीर्वाद लेना है ! पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है या नहीं इसका भी हमें विशेष ध्यान रखना है , और इस सेवा कार्य को महिला मोर्चा को एक अभियान के रूप में करने का संकल्प दिलाया ।
इस बैठक में भाजपा जिला महामंत्री कांता ठाकुर , मंत्री सपना सोनी , कोषाध्यक्ष शोभा विश्वकर्मा , माधुरी बत्रा , नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे , पार्षद प्रमिला पाल – दीप्ति कांता साहू – लता टांडेकर , उपाध्यक्ष किरण कपूर – पुष्पा यादव -विभा नागले , निर्मला साकल्ले , सोनू वाईकर , गायत्री धुर्वे , वर्षा खातरकर , मनीषा कुम्हारिया , नंदा ब्रह्मवंशी , मुस्कान डेहरिया , मनीषा कुम्हारिया , रजनी डेहरिया ,वीणा जयसवाल , साधना यदुवंशी , मोहनवती यदुवंशी , अनीता पवार , रजनी बेले , दुलारी बाई , शीला , कांति पंडोले व अन्य महिला सदस्य उपस्थित थी , बैठक का संचालन महामंत्री सपना पाल ने किया ।
महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु योजनाओं से प्रभावित होकर – कायनात अंजुम , पुष्पा गोयल , सविता बरमैया और इंदिरा यदुवंशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की , जिलाध्यक्ष ने भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया व मोदी सरकार – शिवराज सरकार का आभार व्यक्त किया ।