जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस थाना नवेगांव ग्राम पंचायत खिड़की कनेरी युवक द्वारा ट्रैक्टर ले जाते समय पलट गया जिसमें नौजवान युवक की मौत हो गई मृतक बस्ती लाल उम्र 16 साल पिता राजेश धुर्वे निवासी खिड़की कनेरी मौके स्थल पर मौत हो गई पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मर्ग क्रमांक 10/23 दर्ज किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया मामले की जांच प्रधान आरक्षक निकलेश द्वारा की जा रही है घटनास्थल पर आरक्षक अनुज शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिजनों के साथ मौजूद।
बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो मो मुजम्मिल की रिपोर्ट