बोल इंडिया न्यूज़ के लिये कोल्हापुर से
अझरुद्दीन मुल्ला की रिपोर्ट
पता चला है कि आज सुबह कोल्हापुर शहर में ‘मोदी हटाव, देश बचाव’ लिखे बैनर लगे थे. यह बैनर चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि सुबह टहलने निकले कुछ नागरिकों ने इस बैनर की तस्वीरें खींच लीं और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि बैनर किसने लगाया इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन समझा जा रहा है कि यह बैनर ‘आप’ द्वारा दिल्ली में लगाए गए बैनर से मिलता-जुलता लग रहा है.
जब देश में राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे आयोजन, अडानी ग्रुप के कथित घोटाले को लेकर संसद में हंगामा, राहुल गांधी द्वारा जल्दबाजी में सांसद को हटाने का मामला, कोल्हापुर में इस तरह के बैनर लगाए जाने से हड़कंप मच गया है. कोल्हापुर में रखा गया है।
कोल्हापुर 👇 में निम्न स्थानों पर मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगे हैं
जनता बाजार
गोकुल होटल पड़ोस
Crusher चौक
सदर बाजार चौक
माऊली चौक
हॉकी स्टेडियम
रंकाला टॉवर
पार्वती टॉकीज