बोल इंडिया न्यूज़ जिला ब्यूरो
मो मुजम्मिल की रिपोर्ट
जुन्नारदेव में एक दिवसीय हाजियों की प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रेनर मोहम्मद साबिर बाबू भाई वदूद मासाब एजाज भाई रफीक ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया। विश्वास खतीब साहब भी पहुंचे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदामेटा बैतूल छिंदवाड़ा जुन्नारदेव बड़कुई तिगांव परासिया छिंदी अमरवाड़ा बोरगांव उमरेड सिंगोड़ी सिवनी सहित 125 हाजियों ने हज जाने से पूर्व प्रशिक्षण लिया कार्यक्रम आयोजक जिला हज कमेटी के द्वारा जुन्नारदेव में आयोजन किया गया जिसमें साहिल अंसारी अधिवक्ता यूसुफतबरेज जुबेर खान नाजिम खान तौसीफ खान शारिब खान सहित अनेक लोग द्वारा अपनी को अंजाम दिया गया।